अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आमिर खान की फिल्म ‘पीपली लाइव’ देखी जो किसानों की आत्महत्या पर व्यंगात्मक फिल्म है.
मनमोहन ने अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ फिल्म देखी. फिल्म के विशेष प्रदर्शन के दौरान आमिर के अलावा, निर्देशक अनुशा रिजवी और फिल्म के कुछ कलाकार भी मौजूद थे.
आमिर ने लालकृष्ण आडवाणी सहित भाजपा नेताओं के लिए भी फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया था.
फिल्म में भूमिहीन किसान नत्था की कहानी के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी भारत के बीच के अंतर को दिखाया गया है.