scorecardresearch
 

सहकारिता मंत्री ने विधानसभा में कहा, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे मोदी

अब गोवा के डिप्‍टी सीएम फ्रांसिस डिसूजा भी अपने सहकारिता मंत्री के सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं. डिसूजा ने कहा है कि भारत एक हिंदू देश है और इस देश में रहने वाले सभी लोग हिंदू है. डिसूजा ने कहा कि यहां तक कि मैं भी एक ईसाई हिंदू हूं.

Advertisement
X

अब गोवा के डिप्‍टी सीएम फ्रांसिस डिसूजा भी अपने सहकारिता मंत्री के सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं. डिसूजा ने कहा है कि भारत एक हिंदू देश है और इस देश में रहने वाले सभी लोग हिंदू है. डिसूजा ने कहा कि यहां तक कि मैं भी एक ईसाई हिंदू हूं.

गौरतलब है कि इसके पहले गोवा के सहकारिता मंत्री दीपक धवलीकर ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को हिंदू राष्ट्र में बदल देंगे.

Advertisement

धवलीकर ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में भारत एक हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित होगा. मोदी इस बारे में जरूर काम करेंगे. धवलीकर ने यह बातें राज्य विधानसभा में मोदी को बीजेपी की जीत पर बधाई देने कि लिए किए कार्यक्रम में कही.

दीपक गोवा बीजेपी के सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी से हैं और मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की सरकार में मंत्री हैं. दीपक धवलीकर के बयान से पहले गोवा के ट्रांसपोर्ट मंत्री सुदीन धावलिकर ने गोवा के समुद्री तटों पर महिलाओं के बिकिनी पहनने पर बैन लगाने की बात कही थी. हालांकि बयान के बाद विवाद बढ़ जाने पर सुदीन से बयान वापस लेने के लिए कहा गया.

Advertisement
Advertisement