एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायपास सर्जरी शनिवार को होगी. इस सर्जरी को एम्स और मुंबई के एशियन हृदय संस्थान के डॉक्टरों की निगरानी में किया जाएगा. इस बीच शुक्रवार दोपहर बाद प्रधानमंत्री को एम्स में भर्ती कर लिया गया है.
प्रधानमंत्री की सेहत को लेकर विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
इस खबर के आने के बाद राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि प्रधानमंत्री के सर्जरी से ठीक होने तक प्रधानमंत्री के काम को कौन देखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में उनका कार्य देख सकते हैं. प्रधानमंत्री को सर्जरी के बाद पूरी तरीके से स्वस्थ होने में दो से तीन सप्ताह का समय लग जाएगा. इस बीच प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस समारोह में भी भाग नहीं ले पाएंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बुधवार को एम्स में ऐंजियोग्राफी की गयी थी. एम्स सूत्रों के अनुसार उनके हदय में कुछ अवरोध पाए गए. अब डॉक्टर अगले कदम के बारे में विचार कर रहे हैं. एम्स के डॉ. डी. के. शर्मा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नियमित जांच के लिए आए थे. विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की एक टीम ने उनका परीक्षण किया था