scorecardresearch
 

फैशन, फन और फूड... देखें पीएम मोदी के अलग-अलग मूड

अपना 66वां बर्थडे मना रहे मोदी अपने जोरदार भाषण के लिए मशहूर हैं. लेकिन उनके व्यक्त‍ित्व का एक और पहलू भी है जिसमें प्रधानमंत्री जिंदादिल, खुशमिजाज और खाने के शौकीन के रूप में सामने आते हैं. यहां जानें इस बारे में...

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

'अच्छे दिन' लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी साख से धाक जमाने वाले पीएम मोदी का आज 66वां जन्मदिन है. बात चाहे उनके फैशन की हो या फूड की पसंद की या फिर फन की...

इन तीनों में ही दूर-दूर तक उनका कोई सानी नहीं है. इनके अलावा मोदी की कूल राजनेता वाली छवि आम जनता से लेकर उनके आलोचकों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है. आइए जानें, मोदी के फैशन, फूड और फन के वो खास अंदाज जो उन्हें औरों से जुदा बनाते हैं...

फैशन के मामले में मशहूर मोदी अपने स्टाइल के लिए भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. फिर चाहे सिंपल खादी के कुर्तों को स्टाइलिश लुक देना हो या फिर मोदी जैकेट को फैशन स्टेटमेंट में बना देना. मोदी के ऐसे ही कुछ स्टाइल हम कर रहे हैं आप से साझा.

Advertisement

1. हाफ स्लीव कुर्ते
पीएम को कुर्तों से खासा लगाव है और आजकल उन्हें कलरफुल हाफ स्लीव के कुर्तों में अक्सर देखा जा सकता है.

2. मोदी जैकेट
नेहरू जैकेट के बाद मोदी जैकेट हर उम्र के लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है.

3. जब सूट में भी जचें पीएम
ओबामा के साथ मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री काफी अलग अंदाज में दिखे थे. हालांकि उनके इस सूट की कहीं तारीफ तो कहीं आलोचना हुई थी.

4. पगड़ी और हैट वाला अंदाज
पीएम को कपड़ों के साथ ही हैट, पगड़ी और चश्मों का भी काफी शौक है. और इनके साथ हर अंदाज में वह सहज भी नजर आते हैं.

5. कुर्तों के साथ चूड़ीदार
आप पीएम को लॉन्ग कुर्तों में भी देख सकते हैं लेकिन यह कोई नेता लुक नहीं होता. वह इसे चूड़ीदार के साथ मैच करते हैं. इससे यह मोदी स्टाइल की एक अलग ही स्टेटमेंट बनती है.

6. बदल गया हेयरस्टाइल
मोदी को हाल में एक नए हेयरकट में देखा गया. पहले वह सिंपल पार्टिंग वाले लुक में थे और हाल में उन्होंने इसे चेंज किया है. नीचे दी गई पहली तस्वीर उनके लेटेस्ट स्टाइल की है.

खाना और फिटनेस
गुजराती होने के नाते पीएम को यहां के खाने का स्वाद काफी ज्यादा ही पसंद है तभी तो उनकी थाली में गुजरात के खाने का स्वाद मौजूद रहता ही है. इसी के साथ मोदी अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखते हैं. आइए जानें, खाने में क्या है मोदी की खास पसंद -

Advertisement

1. भिंडी कढ़ी और चावल
मोदी के खाने में इस डिश की एक खास जगह है. गुजराती अंदाज में बनी भिंडी कढ़ी और भाप में पके चावल प्रधानमंत्री को बहुत पसंद हैं.

2. वाघेरली खिचड़ी
 प्रधानमंत्री हेल्दी खाना ही पसंद करते हैं और खासतौर पर वाघेरली ख‍िचड़ी के दीवाने हैं.

3. खट्टा ढोकला
गुजराती खाना वैसे काफी हेल्दी होता है और इसी खाने का हिस्सा खट्टा ढोकला पीएम को पसंद है.

4. खांडवी
खांडवी का नाम सुनते ही आ गया न आपके मुंह में पानी और यही स्वाद पीएम के डेली मील का हिस्सा है.

5. सुरती उंधयू
गुजरात की ये ट्रेडिशनल डिश पीएम के रोजाना के खाने का हिस्सा है. आप भी जरूर ट्राई करें और जानें क्या है इसमें खास.

6. मीठा आम का अचार
अगर आपको लगता है कि पीएम सिर्फ हेल्दी खाना खाते हैं तो चटनी-अचार को हाथ नहीं लगाते होंगे तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है, मीठा आम का अचार मोदी को बहुत पसंद है.

7. श्रीखंड
खाने के बाद मीठा खाने की आदत सिर्फ आपको ही नहीं हमारे पीएम को भी है और इसमें वह श्रीखंड बहुत शौक से खाते हैं.

हंसी-मजाक में भी माहिर
खुशदिल पीएम हैं मोदी अगर आप सोचते हैं कि मोदी देश के पीएम हैं तो हमेशा राजनीतिक और देश-विदेश की बातें करना ही उनका काम है तो जरा इधर भी गौर फरमाइए...
1. सेल्फी किंग
अब तो हर किसी को पता चल चुका है कि मोदी को सेल्फी क्लिक करने का कितना शौक है. तभी तो उन्हें अक्सर ही देश -विदेश के दौरों के दौरान फोटो खींचते या खिंचवाते देखा जा सकता है.

Advertisement

2. जरा खेल में भी हाथ आजमाया जाए
मोदी ऐसे स्पोर्टी लुक में बहुत कम नजर आते हैं. लेकिन गोल्फ में हाथ आजमाते समय उनकी च्वॉइस बेहतरीन रही.

3. देश ही नहीं विदेश में भी बजा डंका
मोदी हमेशा अपने वाकपटु अंदाज के कारण लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं लेकिन जापान यात्रा के दौरान उन्होंने ड्रम बजाकर खबरों में एकबार फिर से जगह बना ली.

Advertisement
Advertisement