scorecardresearch
 

नारायण साई मामले में मुख्य गवाह महेंद्र चावला को गोली मारी गई

आसाराम के बेटे नारायण साई मामले में मुख्य गवाह महेंद्र चावलो को बुधवार को पानीपत में गोली मारी गई. महेंद्र चावला को फिलहाल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. किसने गोली मारी है इसका भी अभी तक कुछ पता नहीं है.

Advertisement
X
नाराणय साई
नाराणय साई

आसाराम के बेटे नारायण साई मामले में मुख्य गवाह महेंद्र चावला को बुधवार को पानीपत में गोली मार दी गई. महेंद्र चावला को फिलहाल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. किसने गोली मारी है इसका भी अभी तक कुछ पता नहीं है.

Advertisement

महेंद्र चावला पहले भी कह चुके हैं कि उनकी जान को खतरा है. महेंद्र चावला वही शख्स हैं जिन्होंने आसाराम और नारायण साई की कई काली करतूतों का पर्दाफाश किया दिया.

इससे पहले 29 अप्रैल को रेप केस में आसाराम के बेटे नारायण साई की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इतना ही नहीं, कोर्ट ने साफ कर दिया कि साई को जमानत तब मिलेगी, जब उसकी मां की सर्जरी का दिन तय होगा.

कोर्ट ने कहा, 'साई को तभी रिहा किया जाएगा, जब डॉक्टर लिखि‍त तौर यह बताएंगे कि अमुख तारीख को नारायण साई की मां का ऑपरेशन होना है.'

गौरतलब है कि मां की सर्जरी के लिए साई ने जमानत की याचिका दाखि‍ल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने साई को तीन हफ्ते के लिए जमानत पर रिहा कर दिया था. हाई कोर्ट के इस आदेश को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को स्पष्ट किया कि मां की सर्जरी के बाद साई को वापस फौरन सरेंडर करना होगा.

Advertisement

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि अगर नारायण साई रिहा होता है तो उसके समर्थक कानून-व्यवस्था के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.

Advertisement
Advertisement