scorecardresearch
 

प्रिंस हैरी ‘अफगानिस्तान जाने को तैयार’

अफगानिस्तान से दो साल पहले जबरन ब्रिटेन भेजे गए प्रिंस हैरी जल्दी ही दोबारा युद्ध प्रभावित देश में सैनिक के तौर पर तैनात होने जा रहे हैं. हैरी इस बार शाही सेना के पायलट के तौर पर वहां जाने वाले हैं.

Advertisement
X

अफगानिस्तान से दो साल पहले जबरन ब्रिटेन भेजे गए प्रिंस हैरी जल्दी ही दोबारा युद्ध प्रभावित देश में सैनिक के तौर पर तैनात होने जा रहे हैं. हैरी इस बार शाही सेना के पायलट के तौर पर वहां जाने वाले हैं.

‘संडे एक्सप्रेस’ के अनुसार हैरी ने अफगानिस्तान में सैनिक ड्यूटी पर जाने की इच्छा जताई थी.

इस बार हैरी वहां युद्धक विमान लिंक्स उड़ाएंगे, जो घायल सैनिकों को ऐसे स्थानों से लेकर जाता है, जहां बड़े विमान नहीं घुस सकते.हैरी इसके पहले 2008 में हेलमंद में तैनात थे, लेकिन 10 सप्ताह के बाद उनकी तैनाती की खबर लीक हो गई थी, जिसके बाद उन्हें जबर्दस्ती वापस भेज दिया गया था.

रक्षा मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि करने से इंकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement