ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रिंस हैरी अगले साल अपनी गर्लफ्रेंड क्रेसीडा बोनास से शादी करेंगे. एक ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ ने प्रिंस हैरी के दोस्तों के हवाले से यह खबर दी है. चार्ल्स और डायना के छोटे बेटे हैरी की उम्र 29 साल है. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड क्रेसीडा 24 साल की हैं.दोस्तों के मुताबिक शुरुआत में क्रेसीडा को लग रहा था कि वह हैरी से शादी के लिहाज से बहुत छोटी हैं अभी.मगर फिर शाही परिवार की बहू और ब्रिटेन की नई राजकुमारी बनने में होने वाली मुश्किलों के डर से उन्होंने पार पा लिया.प्रिंस हैरी हर वक्त शादी और उसके बाद बच्चों के बारे में बात करते रहते हैं. क्रेसीडा को शुरुआत में यह सब अजीब लगता था. मगर अब वह भी इस उत्साह में शरीक हो गई हैं.
पिछले साल हुई थी मुलाकात
अखबार के मुताबिक ब्रिटेन के सोशल सर्किट में जाना पहचाना नाम हैं क्रेसीडा. उनकी प्रिंस हैरी से पिछले साल मई 2012 में मुलाकात हुई थी. हैरी की कजिन सिस्टम प्रिंसेस यूजनी की एक पार्टी में हैरी और क्रेसीडा मिले थे.उसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ वक्त बाद क्रेसीडा को हैरी की बातों से रुलाई आने लगी. हैरी जल्द शादी और बच्चे चाहते थे. मगर वह इसके लिए तैयार नहीं थीं. मगर अब सब ठीक है.
नवंबर में हैरी की ब्रिटिश आर्मी की तरफ से चार महीने के लिए अफगानिस्तान में पोस्टिंग हुई. इस दौरान दोनों को सोचने समझने का वक्त मिला. वे फोन के जरिए लगातार संपर्क में थे. अफगानिस्तान से वापसी के बाद दोनों की मुलाकातों में तेजी आ गई. वे अकसर सिनेमा का लेट नाइट शो देखते या दोस्तों के साथ मुलाकात करते.
डांस की पढ़ाई की है क्रेसीडा ने
प्रिंस हैरी की इस पक्की वाली गर्लफ्रेंड ने लीड्स यूनिवर्सिटी से डांस की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने इसी साल ट्रिनिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया.उनकी फैमिली के भी राजपरिवार से लिंक हैं. बताते हैं कि हैरी को उनके परिवार का बेतकल्लुफ अंदाज बहुत पसंद आया.