ब्रिटेन के राजकुमार हैरी आज से अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा की शुरुआत करेंगे जिसमें वह आतंकवादियों का निशाना बनाए गए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जाएंगे.
वह उस हमले में घायल हुए लोगों से भी मिलेंगे और एक पोलो मैच देखेंगे. अक्सर अखबारों की सुर्खियो में रहने वाले ब्रिटिश राजघराने के 24 वर्षीय हैरी अपने बड़े भाई विलियम के बाद वारिश होने के सबसे बडे हकदार हैं.
उनके बारे में न्यूयार्क में ब्रिटेन के वाणिज्य दूत एलन कोलिंस ने कहा कि राजकुमार हैरी अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की तैनाती के बाद से लोकप्रिय व्यक्ति हैं.
राजकुमारी डायना और राजकुमार चार्ल्स के सबसे छोटे पुत्र हैरी की दादी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने उनकी इस यात्रा के लिए उनका और उनके कर्मचारियों का खर्च खुद वहन किया है.