scorecardresearch
 

प्रिंस विलियम और केट इस साल बंधेगे परिणय सूत्र में: रिपोर्ट

ब्रिटेन में युवराज के बाद के राजकुमार प्रिंस विलियम इस साल के अंत तक अपनी प्रेमिका केट मिडलटन से विवाह कर लेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन में युवराज के बाद के राजकुमार प्रिंस विलियम इस साल के अंत तक अपनी प्रेमिका केट मिडलटन से विवाह कर लेंगे.
द डेली टेलीग्राफ के अनुसार प्रिंस विलियम के होने वाले ससुर माइकल मिडिलटन शादी की तैयारी की सोच रहे हैं . माइकल के एक मित्र ने बताया ‘‘हम सभी को उम्मीद है कि जल्द विवाह करने की घोषणा हो जायेगी. ’’ केट की एक मित्र ने कहा कि सेंट एण्ड्यू यूनिवर्सिटी के दोनों स्नातकों के बीच समझबूझ बनी है और शादी जल्द हो जायेगी . केवल तिथि का चयन होना बांकी है.

अखबार का हांलाकि मानना है कि विवाह की घोषणा के लिये फरवरी का माह बेहतर होगा. लेडी डायना के साथ प्रिंस आफ वेल्स की शादी की घोषणा इसी माह 1981 में हुई थी और पांच माह बाद वे विवाह बंधन में बंध गये थे.

Advertisement
Advertisement