scorecardresearch
 

100 का नोट हुआ गुम, प्रिंसिपल ने 12 छात्राओं के कपड़े उतारकर ली तलाशी

कर्नाटक में मांड्या के एक सरकारी स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल में एक स्टूडेंट ने प्रिंसिपल से अपना 100 रुपये का नोट खो जाने की शि‍कायत की और प्रिंसिपल ने नोट ढूंढने के लिए 12 छात्राओं की कपड़े उतारकर तलाशी ली.

Advertisement
X
लड़कियों के साथ हुई इस बदसलूकी से उनके अभ‍िभावक गुस्से में हैं
लड़कियों के साथ हुई इस बदसलूकी से उनके अभ‍िभावक गुस्से में हैं

कर्नाटक में मांड्या के एक सरकारी स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल में एक स्टूडेंट ने प्रिंसिपल से अपना 100 रुपये का नोट खो जाने की शि‍कायत की और प्रिंसिपल ने नोट ढूंढने के लिए 12 छात्राओं की कपड़े उतारकर तलाशी ली.

जब बीच सड़क पर कपड़े उतारने लगी लड़की

Advertisement

जबरदस्ती उतरवाए लड़कियों के कपड़े
छात्र की शिकायत मिलने के बाद प्रिंसिपल जयालक्ष्मम्मा क्लास में आईं और उन्होंने स्टूडेंट्स से चोरी के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट्स को क्लास का दरवाजा और खि‍ड़कियां बद करने का आदेश दिया और लड़कियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. तलाशी में जब उन्होंने 100 का नोट नहीं मिला तो उन्होंने 12 लड़कियों को पूरे कपड़े उतारने पर मजबूर किया.

अभिभावकों ने की प्रिंसिपल को हटाने की मांग
इन लड़कियों ने बाद में अपने अभिभावकों को पूरे मामले के बारे में बताया और अभिभावक गुस्से में अगले दिन विरोध जताने स्कूल पहुंच गए. अभिभावकों ने प्रिंसिपल को दोषी प्रिंसिपल को हटाने की मांग की है.

प्रिंसिपल सस्पेंड
कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने फिलहाल प्रिंसिपल जयालक्ष्मम्मा को इस मामले की जांच पूरी हो जाने तक सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
Advertisement