scorecardresearch
 

आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी को उप्र बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी अंक मिले

उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षाओं में जिला कारागार में बंद आठ कैदियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसमें से एक कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और उसे 80 प्रतिशत अंक हासिल किए.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षाओं में जिला कारागार में बंद आठ कैदियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसमें से एक कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और उसे 80 प्रतिशत अंक हासिल किए.

Advertisement

जेल अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जेल में बंद कुल नौ कैदी परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी परीक्षा पास कर गए हैं. उनमे से अतुल कुमार शर्मा ने 79.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. जसोद ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है. शर्मा आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. उसे अपनी भाई की हत्या का दोषी ठहराया गया है.

जसोद को भाजपा नेता और विधायक हुकूम सिंह की पत्नी की पिछले साल हुई हत्या का दोषी ठहराया गया था. उसके साथ पांच अन्य को दोषी ठहराया गया था. जेल अधिकारियों ने बताया कि मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और गाजियाबाद की चार जेलों के कुल 53 कैदी हाई स्कूल परीक्षा में बैठे थे, लेकिन दो को छोड़कर बाकी सभी पास हो गए. जेल अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 49 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है.

Advertisement
Advertisement