scorecardresearch
 

कांग्रेस पर तंज, 'पीएम उम्मीदवार के लिए दीपिका पादुकोण में क्या कमी?'

कांग्रेस में इस बात को लेकर माथापच्ची हो रही है नरेंद्र मोदी के टक्कर में पीएम उम्मीदवार के तौर पर वो किसे उतारे. आलोचकों ने भी पार्टी को कई सुझाव दिए हैं. प्रीतीश नंदी के मुताबिक अगर कांग्रेस प्रदर्शन के लिए ईनाम ही देना चाहती है तो पीएम उम्मीदवार के तौर पर दीपिका पादुकोण के नाम में क्या कमी है? उसने लगातार चार हिट फिल्में दी हैं.

Advertisement
X
कौन बनेगा कांग्रेस के पीएम पद का उम्मीदवार?
कौन बनेगा कांग्रेस के पीएम पद का उम्मीदवार?

कांग्रेस में इस बात को लेकर माथापच्ची हो रही है नरेंद्र मोदी के टक्कर में पीएम उम्मीदवार के तौर पर वो किसे उतारे. पार्टी का उपाध्यक्ष पद छोड़ दें तो राहुल गांधी अब तक किसी भी जिम्मेदारी को उठाने के प्रति गंभीर नहीं नजर आए. ऐसे में पार्टी के अंदर अन्य नामों पर भी चर्चा हो रही है. इस दौरान आधार योजना (UID) के कर्ता-धर्ता नंदन नीलेकणि के रूप में एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है.

Advertisement

इसके जवाब में कांग्रेस के आलोचकों ने भी पार्टी को कई सुझाव दिए हैं. प्रीतीश नंदी के मुताबिक अगर कांग्रेस प्रदर्शन के लिए ईनाम ही देना चाहती है तो पीएम उम्मीदवार के तौर पर दीपिका पादुकोण के नाम में क्या कमी है? उसने लगातार चार हिट फिल्में दी हैं.

दरअसल, चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई. इसके बाद पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी मीडिया के सामने आई और कहा कि इस बार कांग्रेस चुनावों से पहले अपना पीएम उम्मीदवार घोषित करेगी. अब कांग्रेस के अंदरखानों में ये चर्चा है कि पार्टी का पीएम उम्मीदवार कौन? अगर राहुल गांधी एक बार फिर कमान संभालने से इनकार कर देते हैं तो इस स्थिति में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. दावेदारों की सूची में वित्त मंत्री पी चिदंबरम, रक्षा मंत्री एके एंटनी और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का नाम तो पहले से है ही पर एक नए नाम की वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री हुई है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस आधार योजना (UID) के कर्ता-धर्ता नंदन नीलेकणि को लोकसभा चुनावों में अपना चेहरा बना सकती है. पढ़ें पूरी खबर

जैसे ही ये बात सामने आई कांग्रेस के आलोचकों को पार्टी की खिंचाई करने के लिए एक और मुद्दा मिल गया. इसकी शुरुआत की लेखक चेतन भगत ने.

...तो कांग्रेस ने कुछ नहीं सीखाः चेतन भगत
चेतन भगत ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के नए पीएम उम्मीदवार को लेकर कई अफवाहें हैं. रेस में नंदन नीलेकणि भी हैं. रोचक!' उन्होंने आगे ट्वीट किया, 'असली पीएम या कठपुतली पीएम. ये कांग्रेस को तय करना है. अगर कांग्रेस अब भी दूसरा वाला विकल्प चुनती है तो उन्होंने अभी तक कुछ नहीं सीखा.'

दीपिका पादुकोण में क्या कमीः प्रीतीश नंदी
खिंचाई का सिलसिला यहीं रुका. चेतन से ज्यादा तीखी आलोचना पत्रकार और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी ने की. उन्होंने इस संबंध में चार ट्वीट किए. प्रीतीश नंदी ने ट्वीट किया, 'पीएम उम्मीदवार के तौर पर नंदन नीलेकणि बेहतरीन च्वाइस हैं. वो कांग्रेस को पूरी खत्म कर देंगे जैसा आधार स्कीम के साथ किया. गांधी परिवार बार-बार हारे हुए शख्सों को ही क्यों चुनता है?'

प्रीतीश नंदी ने आगे लिखा, 'अगर कांग्रेस पीएम उम्मीदवार की तलाश कर रही है तो पूर्व युवा कांग्रेस नेता सुशील शर्मा क्यों नहीं जो तंदूर में अपनी पत्नी को टुकड़ों-टुकड़ों में काटकर जलाने के लिए तिहाड़ में सड़ रहा है?'

Advertisement

प्रीतीश नंदी ने कहा, 'सुशील शर्मा के अंदर भी कुछ हद तक जानवार वाली प्रवृति है जिसकी चर्चा एक बार पीएम ने की थी....बेहतरीन पीएम उम्मीदवार.'

उन्होंने आगे लिखा, 'अगर आप 'प्रदर्शन' को ही ईनाम देना चाहते हो तो पीएम पद के लिए दीपिका पादुकोण क्यों नहीं? उसने लगातार चार हिट फिल्म दिए.'

आत्महत्या जैसा होगा ये फैसलाः जेडीयू
जेडीयू सांसद शिवानंद तिवारी ने मुताबिक अगर कांग्रेस ऐसे फैसले करती है तो ये आत्महत्या ही होगा. जब शिवानंद तिवारी से नीलेकणि के संबंध में सवाल किया गया तो जवाब में उन्होंने कहा, 'कौन है नंदन नीलेकणि? इसी में कांग्रेस जा रही है. अगर नीलेकणि को पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट करने की बात सही है तो कांग्रेस की चुनावों में जो दुर्गति हुई है, उसका कारण यही है. भले ही अंग्रेजी पढ़ने वाले 4-5 फीसदी लोग उन्हें जानते हों पर देश के ज्यादातर लोग उन्हें नहीं जानता. अगर कांग्रेस आत्महत्या करने के लिए उतारू है तो उसे कौन रोक सकता है?'

Advertisement
Advertisement