भारत के वित्त सचिव अरूण रामनाथन ने कहा है कि देश में कार्यरत प्राइवेट बैंक भी अपने ब्याज दरों में कटौती करने पर राजी हो गए हैं. यह कटौती अगले दो सप्ताह के अंदर हो सकती है.
कल ही वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. इससे पहले सरकारी क्षेत्र के बैंकों ने अपने ब्याज दरों में कटौती पर सहमति जताई थी. देश की आर्थिक मंदी से निपटने के लिए सरकार सभी स्तर पर कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे पर सभी उद्योगपतियों और बैंकों से सहयोग का आग्रह किया था.