दिल्ली सरकार ने अकादमिक वर्ष 2013-14 में नर्सरी में दाखिले के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
शिक्षा विभाग अगले कुछ दिनों में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर प्रस्तावित तारीख को अंतिम रूप देगा, जिसके बाद अधिसूचना जारी की जाएगी. उम्मीद है कि 1 जनवरी से नामांकन फॉर्म मिलेंगे और पूरी प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.