जिंदगी में कई बार उथल-पुथल के दौर से गुजरने के बाद मुझे इस बात का अहसास है कि सलमान के परिवार पर पिछले कुछ वर्षों के दौरान क्या गुजरी होगी. हर वक्त अपनी गर्दन पर तलवार लटकती महसूस होती है. सलमान एक बहुत ही दयावान व्यक्ति हैं. और वह जो कुछ भी करते हैं सही तरीके से करते हैं. एक बार अगर वह किसी काम को करने में विश्वास करते हैं तो उसे विश्वास के साथ करते भी हैं. और जिस काम में वह भरोसा करते हैं उसके लिए वह बिना किसी डर के खड़े भी होते हैं.
प्रिया दत्त की पूरी बात www.ichowk.in पर पढ़ें.