scorecardresearch
 

Fact Check: प्रधानमंत्री को लेकर प्रियंका चोपड़ा का वायरल बयान झूठा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें प्रियंका चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना करते हुए दिखाया गया है. लेकिन इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम की जांच पड़ताल में पता चला कि प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि गलती मोदी की नहीं जिन्होंने देश को धोखा दिया, गलती उन मूर्खों की है जिन्होंने मोदी को मौका दिया.
फेसबुक पेज 'ABMB' और कई फेसबुक यूजर
सच्चाई
प्रियंका चोपड़ा ने कभी भी प्रधानमंत्री मोदी पर इस तरह का बयान नहीं दिया है.

Advertisement

“गलती मोदी की नहीं जो देश को धोखा दिया, गलती उन मूर्खों की है जो मोदी को मौका दिया : प्रियंका चोपड़ा”

ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना करते हुए दिखाया गया है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी पर इस तरह का बयान कभी दिया ही नहीं. इस पोस्ट को फेसबुक यूज़र विनय दुबे सहित कई लोगों ने शेयर किया है.

  

हमारी तफ्तीश में ये भी पता चल गया कि ये पोस्ट शेयर होना कहां से शुरू हुआ था. पोस्ट में एक जगह 'ABMB' लिखा हुआ नज़र आ रहा है. 'ABMB' को फेसबुक पर सर्च करने पर हमें  'ABMB'  नाम से एक पेज मिला, जहां पर इस पोस्ट को 2018 में शेयर किया गया था. उस समय इस पोस्ट को नौ हज़ार से भी ज्यादा बार शेयर किया गया था. इस पेज को सवा लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

pchopra_031219104709.jpg

इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली, जहां प्रियंका के इस तरह के बयान का जिक्र किया गया हो. ऐसा होना मुश्किल है कि प्रियंका प्रधानमंत्री पर ऐसा विवादित बयान दें और वो कहीं पर भी कवर न हो. ये भी समझने वाली बात है कि अगर प्रियंका चोपड़ा मोदी पर इतना बड़ा हमला करती हैं तो विपक्ष इसे जरूर मुद्दा बनाता.

जब इंडिया टुडे ने इस बारे में प्रियंका चोपड़ा की टीम से संपर्क किया तो उन्होंने इससे साफ इनकार करते हुए कहा की ये बयान प्रियंका चोपड़ा का नहीं है.

मुंबई से शिवांगी ठाकुर के इनपुट के साथ

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement