कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (सीबीआई कोर्ट) से विदेश जाने की इजाजत मांगी है. वाड्रा ने दूसरी बार निचली अदालत से विदेश जाने की इजाजत मांगी है.
फिलहाल, वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अग्रिम जमानत मिली हुई है. कोर्ट ने सशर्त जमानत देते हुए वाड्रा से कहा था कि विदेश जाने के लिए उन्हें कोर्ट से इजाजत लेनी होगी. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ विदेशों में संपत्ति रखने और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है.
Robert Vadra has filed an application in Delhi's CBI Court to travel abroad. It is the second application moved before the court after he has been granted anticipatory bail, in connection with a money laundering case. (File pic) pic.twitter.com/Hdy6dSP6R5
— ANI (@ANI) September 9, 2019
वहीं बीकानेर जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में 12 सितंबर को जोधपुर हाई कोर्ट में सुनवाई और आखिरी बहस होगी. गौरतलब है कि ईडी की जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा को जून में दिल्ली की एक अदालत ने इलाज के लिए छह सप्ताह के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाने की इजाजत दी थी.
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा की मेडिकल जांच के लिए विदेश यात्रा की मांग पर उस वक्त आदेश दिया था जब उनकी आंत में ट्यूमर पाया गया था. जिसके इलाज के लिए वाड्रा को विदेश जाने की जरूरत थी.