देश में कंप्यूटर क्रांति की अलख जगाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 28वीं पुण्यतिथि है. देश उनको याद कर रहा है, तो गांधी परिवार आज भावुक है. राजीव गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार सुबह अपने पिता की याद में ट्वीट करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा की. प्रियंका ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया ‘आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे’. अपनी इस तस्वीर के साथ प्रियंका गांधी ने मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता भी साझा की.
प्रियंका ने जिस तस्वीर को साझा किया है, वह काफी पुरानी है. जिसमें प्रियंका की तस्वीर काफी छोटी उम्र वाली है. प्रियंका ने तस्वीर के साथ हरिवंश राय बच्चन की ‘अग्निपथ..अग्निपथ..अग्निपथ’, वाली कविता साझा की है.
You will always be my hero. pic.twitter.com/LYPciCD234
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 21, 2019
आपको बता दें कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी मंगलवार सुबह राजीव गांधी की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
गांधी परिवार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा कांग्रेस के कई दिग्गजों ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. इन सभी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी एक बार फिर सुर्खियों में रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाले, सिख दंगों को लेकर कई आरोप लगाए गए. दिल्ली-पंजाब की चुनावी रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी के निशाने पर राजीव गांधी थे.
आपको बता दें कि 21 मई 1991 को राजीव गांधी को देशवासियों ने वक्त से पहले खो दिया था. आज ही के दिन लिट्टे ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला करवाया था. चेन्नई के पास एक कार्यक्रम में हुए आत्मघाती हमले में राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया गया था.