scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी का हमला- यूपी में अपराधियों को खुली छूट, BJP सरकार फेल है

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, आज बनारस में अपराधियों ने खुलेआम 6 गोलियां दागकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. भाजपा सरकार ने प्रशासन के पूरे तंत्र को इस काम पर लगा रखा है कि कहां किसकी आवाज दबानी है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (IANS)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (IANS)

Advertisement

  • प्रियंका गांधी ने प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए
  • प्रियंका ने कहा, अपराधियों को खुली छूट है मनमर्जी अपराध करें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को फिर एक बार बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक शख्स की गोली मार कर हत्या किए जाने को लेकर प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, आज बनारस में अपराधियों ने खुलेआम 6 गोलियां दागकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. भाजपा सरकार ने प्रशासन के पूरे तंत्र को इस काम पर लगा रखा है कि कहां किसकी आवाज दबानी है. अपराधियों के लिए एसी कमरे हैं, खुली छूट है कि मनमर्जी अपराध करें. भाजपा सरकार फेल है.

सोमवार को प्रियंका गांधी ने एक साथ कई ट्वीट किए और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'जैसे पता चलता है कि उनके (सरकार) खिलाफ प्रदर्शन होने जा रहा है 144 लगा देते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, 'जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, अन्याय-अत्याचार को छिपाया नहीं जा सकता. जितनी कोशिश करेंगे, उतनी ही न्याय की मांग बुलंद होती जाएगी. शाहजहांपुर की लड़की को न्याय दीजिए. अपने मंत्री को बचाना बंद कीजिए.

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यूपी में अपराधियों को सरकार का सरंक्षण है कि वो बलात्कार से पीड़ित लड़की को डरा-धमका सकें लेकिनयूपी की बीजेपी सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय मांगने की आवाज को दबाना चाहती है. पदयात्रा रोकी जा रही है. हमारे कार्यकर्ताओं नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. डर किस बात का है?

यूपी सरकार घबराई हुई सरकार हैः प्रियंका

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, सत्ता के घमंड में चूर यूपी बीजेपी सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. एक बलात्कार आरोपी को बचाने के लिए और शाहजहांपुर की बेटी की आवाज को दबाने के लिए वो किसी भी हद तक गिर सकती है. यूपी सरकार एक घबराई हुई सरकार है.

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा की गिरफ्तारी को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने अभी तक दुष्कर्म का चार्ज तक नहीं लगाया है. वाह रे भाजपा का न्याय.

प्रियंका ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, पुलिस ने जानबूझकर देरी की. जन दबाव पड़ने के बाद आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार किया. आरोपी भाजपा नेता पर अब तक दुष्कर्म का चार्ज तक नहीं लगाया. वाह रे भाजपा का न्याय. शाहजहांपुर रेप केस में पीड़िता गिरफ्तार. पीड़िता के परिवार पर दबाव. वाह रे वाह."

Advertisement
Advertisement