प्रियंका वाड्रा गांधी शुक्रवार को रायबरेली पहुंचीं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दिनभर के दौरे के दौरान वह जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगी.
लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचीं प्रियंका रायबरेली के भुएमऊ अतिथि गृह में जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी.
रायबरेली के एक कांग्रेसी नेता ने कहा कि प्रियंका, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के साथ ही नई जिला कमेटी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी.
गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में रायबरेली की सभी पांच विधानसभा सीटों पर करारी हार के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के माथे पर चिंता की लकीरें हैं.
पार्टी को लगता है कि यही हाल लोकसभा चुनाव में रहा तो सोनिया को भी जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है. इसलिए जिले में संगठन को दुरुस्त करने के लिए प्रियंका को लगाया गया है, जो रायबरेली की नई कार्यकारिणी का गठन कर वहां के नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रही हैं.