माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर 12 मार्च से सक्रिय हुईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब एक बाद एक ट्वीट कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने शनिवार को न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में हुई फायरिंग निंदा करते हुए ट्वीट किया है. प्रियंका ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यह घटना पूरी दुनिया के लिए इस बात की चेतावनी होनी होनी चाहिए कि नफरत हमेशा बुरी होती है.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'न्यूजीलैंड में भयावह आंतकी घटना दुनिया के लिए एक चेतावनी होना चाहिए कि नफरत कभी सही नहीं होती. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. कामना है कि इस अपराध का प्रतिरोध कर रहे करोड़ों लोगों के स्नेह और समर्थन से उन्हें ताकत मिले.'
The horrific terrorist act in New Zealand should be a warning to the whole world: hatred is NEVER benign.
My heart goes out to the victims and their families, may love and support from the millions who are repelled by this crime sustain them and give them courage.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 16, 2019Advertisement
ट्विटर पर प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने 10 फरवरी 2019 को ट्विटर पर अकाउंट बनाया था. लेकिन उनका पहला ट्वीट करीब एक महीने बाद देखने को मिला. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पोती और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने 23 जनवरी 2019 को सक्रिय राजनीति में आईं. लोकसभा चुनाव और यूपी में पार्टी को मजूबत करने के मद्देनजर राहुल गांधी ने प्रियंका को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है.
मस्जिद फायरिंग में 49 की मौत
बता दें कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई फायरिंग में 6 भारतीयों समेत 49 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अभी कुछ भारतीयों के लापता होने की भी खबर है. हमले को अंजाम देने वाला ऑस्ट्रेलियाई मूल का युवक है, जिसका नाम ब्रेंटन टैरेंट है. उसकी उम्र 28 साल है. टैरेंट को न्यूजीलैंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.