scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी ने शेयर किया महिला हॉकी टीम का जश्न, बोलीं- चक दे इंडिया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच वुमन्स सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद देश भर में महिला हॉकी टीम को बधाइयां दी जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके टीम को बधाई दी.ट्विटर पर प्रियंका ने लिखा, 'हमारी हॉकी टीम का जश्न मनाते हुए यह वीडियो बहुत पसंद आया और अब हमारी लड़कियों ने रग्बी में भी कांस्य जीता. चक दे इंडिया.'

Advertisement
X
फाइल फोटो- प्रियंका गांधी
फाइल फोटो- प्रियंका गांधी

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच वुमन्स सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद देश भर में महिला हॉकी टीम को बधाइयां दी जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके टीम को बधाई दी.'

ट्विटर पर प्रियंका ने लिखा, 'हमारी हॉकी टीम का जश्न मनाते हुए यह वीडियो बहुत पसंद आया और अब हमारी लड़कियों ने रग्बी में भी कांस्य जीता. चक दे इंडिया.

भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जापान को 3-1 से हराते हुए यह खिताब जीता. गुरजीत कौर के 2 गोलों की मदद से भारत की महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां जापान को 3-1 से हराकर एफआईएच विमिन सीरीज फाइनल्स टूर्नमेंट जीत लिया.

इस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को चिली को 4-2 से हराने के साथ ही भारत ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए क्वॉलिफाई किया था. भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी थी.

इस मैच में भारत को खेल के तीसरे मिनट में हासिल पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर उसने गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत के लिए यह गोल कप्तान रानी रामपाल ने किया. इसके बाद जापान ने 11वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए 1-1 की बराबरी कर ली. जापान के लिए यह गोल केनॉन मोरी ने किया.

दूसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन तीसरे क्वॉर्टर के अंतिम मिनट में भारत के लिए गुरजीत कौर ने एक शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. भारत ने 2-1 की बढ़त के साथ अंतिम क्वॉर्टर में प्रवेश किया.

Advertisement
Advertisement