scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी ने हवाई अड्डों पर विशेष सुरक्षा वापस लेने को कहा

एयरपोर्ट पर रॉबर्ट वाड्रा को सुरक्षा छूट पर उठे सवाल से आहत प्रियंका गांधी वाड्रा ने एसपीजी को चिट्ठी लिखी और कहा, 'हमारे परिवार ने कभी नहीं मांगी थी इस तरह की सुविधा-इसे तुरंत हटाया जाए.' उनका यह अनुरोध इन खबरों के बीच आया है कि सरकार उनके पति राबर्ट वड्रा को इस प्रकार की प्रदान की गई सुविधा को वापस लेने के बारे में विचार कर रही है.

Advertisement
X

एयरपोर्ट पर रॉबर्ट वाड्रा को सुरक्षा छूट पर उठे सवाल से आहत प्रियंका गांधी वाड्रा ने एसपीजी को चिट्ठी लिखी और कहा, 'हमारे परिवार ने कभी नहीं मांगी थी इस तरह की सुविधा-इसे तुरंत हटाया जाए.' उनका यह अनुरोध इन खबरों के बीच आया है कि सरकार उनके पति राबर्ट वड्रा को इस प्रकार की प्रदान की गई सुविधा को वापस लेने के बारे में विचार कर रही है.

Advertisement

एसपीजी प्रमुख दुर्गाप्रसाद को लिखे पत्र में प्रियंका ने इस संबंध में मीडिया में आई खबरों का हवाला दिया और कहा कि यदि इस काम को (सुरक्षा छूट वापस लेना) जल्द से जल्द किया गया तो वह इसे पसंद करेंगी. प्रियंका ने कहा कि वाड्रा को इस सूची में एसपीजी के पूर्व प्रमुखों और दिल्ली पुलिस के जोर दिए जाने पर शामिल किया गया था. यह काम हम में से किसी के अनुरोध पर नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी बाद में मिली.

हाल में चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी एवं अन्य बीजेपी नेताओं ने वाड्रा पर कई बार प्रहार किये थे. इस दौरान प्रियंका तथा सोनिया एवं राहुल गांधी पर भी कई बार कटाक्ष किये गए. प्रियंका ने पत्र में कहा, 'चूंकि सरकार कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा का नाम हटाने पर विचार कर रही है, मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मुझे यह उपयुक्त नहीं लगता कि जब हम सब एकसाथ यात्रा कर रहे हों तो हवाई अड्डे पर प्रवेश और निकासी के समय मेरे बच्चों और मुझे इन जांच से छूट की सुविधा प्रदान की जाए.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यही सही होगा कि हम हवाई अड्डे पर सामान्य तरीके से गुजरे और तथा साधारण प्रक्रिया के तहत इस दौरान जामातलाशी आदि करवाई जाए. आप इस बात को समझेंगे कि इस बात में कोई तुक नहीं है कि परिवार के एकसाथ यात्रा करने पर इसके सदस्य छूट की विभिन्न श्रेणियों में आएं.' प्रियंका ने कहा कि वाड्रा को यह सुविधा हवाई अड्डे पर दो विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच उस समय तालमेल कायम करने के लिहाज से दी गई थी जब हम एकसाथ यात्रा कर रहे हों.

उन्होंने कहा, 'उसके बाद से यह मेरे पति के लिए निरंतर उलझन का स्रोत बना रहा. उन्होंने मुझसे कई बार कहा कि इसे हटवा दिया जाए. बहरहाल जब वह अकेले यात्रा करते हैं तो प्रत्येक बार वह सामान्य ढंग से पूरी सुरक्षा जांच करवाते हैं और प्रक्रिया का पालन करते हैं.' प्रियंका ने कहा, 'मैंने इस बारे में कई बार मौखिक रूप से पूर्व निदेशक तथा मेरी सुरक्षा में लगे एआईजी, एसपीजी को अवगत कराया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.'

प्रियंका ने कहा कि चूंकि सरकार कथित रूप से रॉबर्ट का नाम हटाने के बारे में सोच रही है, ‘मैं आपको यह सूचित करना चाहती हूं कि मेरा यह मानना है कि जब हम सब एकसाथ यात्रा कर रहे हो तो हवाई अड्डे पर जाते और निकलते समय इन जांचों से छूट की सुविधा ग्रहण करना मेरे बच्चों और मेरे लिए उपयुक्त होगा' उन्होंने कहा कि वह चाहेंगी कि उनके पति को मिली छूट को रद्द करने का सरकार का आदेश प्रभावी होने पर एसपीजी उसे फौरन ही अमल में लाना शुरू कर दे.

Advertisement

प्रियंका ने कहा, 'मैं आपसे यह भी सुनिश्चित करने की अपील करूंगी कि जब हम प्रवेश या निकासी के लिए बोर्डिंग गेट से निकल रहे हों तो अन्य यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो और मेरी सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार से की जाए कि कहीं किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो.' उन्होंने इसके साथ ही कहा, 'आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.'

Advertisement
Advertisement