पूर्व आईपीएल चीफ ललित मोदी की ओर से लंदन में मुलाकात किए जाने के दावे से प्रियंका गांधी ने इनकार किया है. सूत्रों के मुतबिक, प्रियंका ने कहा कि उनके और ललित मोदी के बीच किसी तरह की मुलाकात नहीं हुई है.
ललित मोदी ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह दावा करते हुए सनसनी फैला दी थी कि उन्होंने लंदन में गांधी परिवार से सदस्यों से भी मुलाकात की थी.
1/3 Happy to meet the Gandhi Family in London. I had run into Robert and Priyanka separately pic.twitter.com/JTnaE6eX1A
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 25, 2015
सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी ललित मोदी से नहीं मिलीं. प्रियंका गांधी के दफ्तर ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर उनकी ललित मोदी से कहीं भी मुलाकात नहीं हुई, दो भी बयान दिए जा रहे हैं, वह उन्हें फंसाने के लिए हैं.
2/3 in a resturant - they were with Timmy Sarna. He has my no. They can call me. Will tell them what I feel about pic.twitter.com/uz4SBMayXS
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 25, 2015
गांधी परिवार के बचाव में उतरे दिग्विजय
ललित मोदी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि लंदन में गांधी परिवार से मिलकर उन्हें खुशी हुई. उन्होंने प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से अलग-अलग मिलने का दावा किया. ये मुलाकात साल 2013 और 2014 में होने की बात कही गई है.
कांग्रेस ने दी सफाई
कांग्रेस ने इस पर अपनी सफाई पेश की है. कांग्रेस ने कहा है कि लंदन में गांधी परिवार से ललित मोदी की मुलाकात पहले से तय नहीं थी. पार्टी ने कहा कि रेस्टोरेंट में अचानक हुई मुलाकात कोई बड़ा मसला नहीं है. मीडिया में मामला गरमाने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'यह मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है. ललित मोदी को कभी भी न्योता नहीं दिया गया.' उन्होंने सवाल किया, 'बड़े मोदी और छोटे मोदी में आखिर क्या संबंध है?' उन्होंने आरोप लगाया कि 'बड़े मोदी' 'छोटे मोदी' की मदद कर रहे थे.