scorecardresearch
 

'वृक्ष पुरुष' को मिला समर्थन, प्रियंका गांधी ने की चित्रकूट प्रशासन की तारीफ

भैयाराम यादव ने वन विभाग के सहयोग से चित्रकूट के पास 50 हेक्टेयर बंजर जमीन पर पिछले 10 वर्षों में लगभग 40,000 पेड़ लगाए हैं.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को वृक्ष पुरुष के नाम से मशहूर भैयाराम यादव के मनोबल को बढ़ाने के लिए चित्रकूट के जिला प्रशासन की सराहना की. भैयाराम यादव ने बंजर जमीन पर 40 हजार से ज्यादा पेड़ लगाए हैं.

भैयाराम के इस काम की चारों ओर तारीफ हो रही है. प्रियंका गांधी पहले भी उनके काम की तारीफ कर चुकी हैं. 24 जुलाई को प्रियंका ने उन्हें लेकर ट्वीट किया था और कहा था, 'चित्रकूट में सूखी, ऊबड़-खाबड़ जमीन पर 40,000 वृक्षों का जंगल खड़ा करने वाले ‘वृक्ष पुरुष’ भैयाराम यादव ने ये साबित कर दिया कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है. उम्मीद है आपकी संतानों की प्यास बुझाने के लिए एक हैंडपम्प जल्दी लगेगा.'

यादव ने वन विभाग के सहयोग से चित्रकूट के पास 50 हेक्टेयर बंजर जमीन पर पिछले 10 वर्षों में लगभग 40,000 पेड़ लगाए हैं. जिला मजिस्ट्रेट शेषमणि पांडे ने यादव को 50 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधे लगाने की जिम्मेदारी सौंपी, जिसके लिए उन्हें 4,500 रुपये का मासिक अनुदान दिया जाएगा.

Advertisement

यादव ने कहा कि पेड़ इंसानों को शुद्ध हवा देते हैं. उन्हें बचाने की जिम्मेदारी हमारी है. 55 साल के बाबा भैयाराम यादव उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के भरतपुर गांव में रहते हैं. इनका नाम इनके काम के मुताबिक 'वृक्ष पुरुष' पड़ गया है.

2001 में भैयाराम की पत्नी का निधन हो गया. इसके 7 साल बाद उनका बेटा भी चल बसा. पत्नी और बेटे को खो चुके भैयाराम यादव चित्रकूट में ही रह रहे थे, तभी 2007 में उन्हें वन विभाग के एक स्लोगन 'एक वृक्ष 100 पुत्र समान' दिखा. इसके बाद भैयाराम ने पेड़ लगाने के प्रण ले लिया.

भैयाराम ने अपने गांव से ही पेड़ लगाने का सिलसिला शुरू किया. देखते ही देखते पेड़ों की संख्या 40,000 पार कर गई. भैयाराम कहते हैं कि उनका लक्ष्य 40 लाख पेड़ लगाने का है. हालांकि, उन्हें पानी की सुविधा नहीं होने का भी दुख है, वो कहते हैं कि बिना पानी पेड़ सूख जाते हैं.

Advertisement
Advertisement