scorecardresearch
 

जांच कमेटी ने महिला के यौन उत्पीड़न मामले में IAS अधिकारी को पाया दोषी

एक जांच कमेटी ने दिल्ली में कार्यरत एक आईएएस अधि‍कारी को यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराया है. अधि‍कारी के खि‍लाफ आरोप था कि उसने वर्क प्लेस पर एक महिला अधि‍कारी का उत्पीड़न किया. 

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक जांच कमेटी ने दिल्ली में कार्यरत एक आईएएस अधि‍कारी को यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराया है. अधि‍कारी के खि‍लाफ आरोप था कि उसने वर्क प्लेस पर एक महिला अधि‍कारी का उत्पीड़न किया.  

Advertisement

महिला फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) में काम करती थी. FSSAI की आंतरिक जांच कमेटी ने तफ्तीश के बाद आईएएस अधिकारी को यौन उत्पीड़न का दोषी पाया है. अंग्रेजी अखबार, 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है.

कमेटी ने 6 महीने तक की जांच
FSSAI की कमेटी ने महिला अधिकारी की शि‍कायत के बाद 6 माह तक जांच की. कमेटी ने कहा कि FSSAI के पूर्व निदेशक एसएस घोंक्रोक्ता (S S Ghonkrokta) के साथ काम करना किसी भी महिला कर्मचारी के लिए खतरानाक हो सकता है. कमेटी में नतीजों में आईएएस अधिकारी के काम को निहायत अनैतिक बताया गया है.

FIR दर्ज करवाने को कहा
कमेटी ने FSSAI से कहा है कि वह अधिकारी के खिलाफ महिला के उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं के तहत FIR दर्ज करवाए. कमेटी ने उस सभी सीनियर अधिकारियों के खिलाफ भी जांच कराए जाने की जरूरत बताई है, जिन्होंने एसएस घोंक्रोक्ता की मदद की.

Advertisement
Advertisement