scorecardresearch
 

छोटा राजन को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू, जल्द बाली जाएगी टीम

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के अपराधों का जल्द भारत में हिसाब-किताब होगा. सीबीआई और मुंबई पुलिस की टीम छोटा राजन को लाने शनिवार या रविवार को बाली के लिए रवाना होंगी.

Advertisement
X
बाली में छोटा राजन को ले जाती पुलिस
बाली में छोटा राजन को ले जाती पुलिस

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के अपराधों का जल्द भारत में हिसाब-किताब होगा. सीबीआई और मुंबई पुलिस की टीम छोटा राजन को लाने शनिवार या रविवार को बाली के लिए रवाना होंगी. इस बीच, मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर अतुल कुलकर्णी ने बताया कि छोटा राजन से जुड़ी सारी फाइलें विदेश मंत्रालय को सौंप दी गई हैं.

Advertisement

40 साल से है इंतजार
कुलकर्णी ने कहा कि हमें छोटा राजन की तलाश 40 साल से थी. जैसे ही गिरफ्तारी का पता चला सारी फाइलें तैयार कर दी. सीबीआई की ओर से जारी किए गए रेड कॉर्नर नोटिस में 14 एफआईआर हैं. फिलहाल प्राथमिकता यह है कि वह एक बार भारत आ जाए. उसके बाद जैसा सीबीआई कहेगी, हम वैसा ही करेंगे.

लग सकता है एक और हफ्ता
कुलकर्णी ने बताया कि विदेश मंत्रालय इंडोनेशियाई अधिकारियों के साथ दस्तावेज की परख के लिए कानूनी सलाहकारों की एक अलग टीम भेजेगा. छोटा राजन की कस्टडी मिलने में अभी एक हफ्ते का वक्त लग सकता है. कुछ चीजें दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों पर निर्भर करेंगी.

भारत-इंडोनेशिया के बीच होनी है प्रत्यर्पण संधि
भारत और इंडोनेशिया के बीच प्रत्यर्पण संधि होनी है. छोटा राजन के प्रत्यर्पण के लिए पत्रों का आदान-प्रदान होगा. निर्वासन भी संभव है. छोटा राजन को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, खबर अगले दिन सामने आई थी.

Advertisement
Advertisement