पटना के मशहूर प्रोफेसर और लवगुरु के नाम से चर्चित मटुकनाथ नौकरी से बर्खास्त कर दिए गए हैं. मटुकनाथ पटना के बीएन कॉलेज में हिंदी पढ़ाते थे.
प्रोफेसर मटुकनाथ अपनी ही एक छात्रा से संबंधों के कारण चर्चा में आए थे. मटुकनाथ और उनकी छात्रा जूली के रिश्तों पर बवाल इसलिए खड़ा हो गया था क्योंकि मटुकनाथ पहले से ही शादीशुदा थे. उनके इस रिश्ते को लेकर परिवारवालों और रिश्तेदारों ने काफी आपत्ति जताई थी.
इस मामले को लेकर पहले उनके खिलाफ कॉलेज ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की और उन्हें निलंबित कर दिया गया. इसके बाद उनके खिलाफ जांच प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें नौकरी से हटाने का फैसला किया गया.