scorecardresearch
 

कभी प्रियंका गांधी की डांस टीचर हुआ करती थीं लीला सैमसन

सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन इन दिनों चर्चा में है. लीला सैमसन ने सेंसर बोर्ड में केंद्र सरकार के दखल का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
लीला सैमसन
लीला सैमसन

सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन इन दिनों चर्चा में है. लीला सैमसन ने सेंसर बोर्ड में केंद्र सरकार के दखल का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

कला की दुनिया की मशहूर शख्स‍ियत लीला सैमसन उस वक्त भी विवादों में रहीं जब केंद्र की यूपीए सरकार ने 2011 में उन्हें सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया. कभी प्रियंका गांधी की डांस टीचर रहीं लीला का फिल्मों की दुनिया से कोई नाता नहीं रहा है. वह एक मशहूर भरतनाट्यम डांसर, कोरियोग्राफर और लेखक हैं.

सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से साल भर पहले लीला संगीत नाटक अकादमी की चेयरपर्सन बनाई गई थीं. ये साउथ जोन कल्चरल सेंटर की पदेन प्रमुख भी हैं. इसके अलावा ये चेन्नई में कलाक्षेत्र की डायरेक्टर भी हैं. सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने खुले दिल से यह स्वीकार किया था कि वो कभी-कभार फिल्में देखती हैं.

6 मई 1951 को पैदा हुईं लीला सैमसन के पिता बेंजामिन अब्राहम सैमसन इंडियन नेवी में सीनियर अफसर रहे हैं. ग्रेजुएशन के बाद लीला ने मशहूर नृत्यांगना रुक्मिणी देवी अरुंडेल की शागिर्दी में भरतनाट्यम सीखा. उन्होंने भारत के अलावा यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका में परफॉर्म किया.

Advertisement

लीला सैमसन ने दिल्ली के श्रीराम भारतीय कला केंद्र और गंधर्व महाविद्यालय में भरतनाट्यम भी सिखाया है. सैमसन को भरतनाट्यम के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 1990 में पद्मश्री और 1999-2000 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड भी मिल चुका है.

Advertisement
Advertisement