scorecardresearch
 

चीन में तीसरा मकान खरीदने पर रोक, शेयर बाजार धराशायी

प्रापर्टी की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए चीन ने वाणिज्यिक बैंकों को आदेश दिया है कि वे शहरों में तीसरा मकान खरीदने वाले लोगों को आवास ऋण न दें.

Advertisement
X

प्रापर्टी की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए चीन ने वाणिज्यिक बैंकों को आदेश दिया है कि वे शहरों में तीसरा मकान खरीदने वाले लोगों को आवास ऋण न दें.

Advertisement

चीनी सरकार के इस निर्णय से यहां के मुख्य शेयर बाजार का सूचकांक शांगहाए कंपोजिट करीब 5 प्रतिशत तक लुढ़कर 3,000 के स्तर से नीचे आ गया. वहीं रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए.

चीनी कैबिनेट ने बैंकों को यह निर्देश भी दिया है कि जो लोग यह सिद्ध नहीं कर सकते कि जिस शहर में वे मकान खरीदना चाहते हैं वहां रहते हुए उन्होंने करों एवं सामाजिक बीमा का कम से कम एक साल तक भुगतान किया है, उन्हें भी आवास ऋण न दिया जाए.

इस कदम से पहले, चीनी सरकार ने प्रापर्टी की बढ़ती कीमतों एवं सटोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले सप्ताह कुछ उपायों की घोषणा की जिसमें भूमि की उपलब्धता बढ़ाने और एकमुश्त रकम बढ़ाने के उपाय शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement