मेरठ के एक प्रॉपर्टी डीलर के घर की जो तस्वीर कैमरे में कैद हुई उसे देखकर हर कोई सन्न रह जाएगा.
मेरठ के थाना लिसाड़ी में रात 9 बजे एक साथ 7 बदमाश प्रोपर्टी डीलर अशफाक के घर में घुस आए. घर के लोगों को कमरे में बंद कर दिया और बड़े आराम से लूटपाट मचाया.
जब नकाबपोश बदमाशों का मकसद पूरा हो गया तो प्रोपर्टी डीलर अशफाक को गोली मारकर वो फरार हो गए. इस हैरान करने वाली वारदात की पूरी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है.
पुलिस का कहना है कि बदमाश अशफाक को मारने के ही मकसद से आए थे लेकिन कोशिश ऐसी की कि पूरा वाकया लूटपाट औऱ मर्डर का दिखे. एक अपराधी पकड़ा गया है.