विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि अगले हज सत्र से पहले सरकार एक विस्तृत नीति लाकर हज यात्रा संबंधी कुछ सुधार करना चाहती है.
मुस्लिम नेताओं की ली जाएगी सलाह
हज के लिए जा रहे 112 लोगों को बाजपे के हज शिविर से विदाई देते हुए कृष्णा ने कहा कि नीति को अमल में लाते वक्त सरकार राज्यसभा के उप-सभापति के. रहमान खान की ओर से हज पर दी गयी रिपोर्ट का भी ध्यान रखा जाएगा. इस दौरान मुस्लिम नेताओं की सलाह भी ली जाएगी. नयी नीति में मंत्रालय व्यवस्था को और अधिक वैज्ञानिक, पारदर्शी और प्रभावी तरीके से काम करने वाला बनाने की कोशिश करेगा.