scorecardresearch
 

जयपुर: सोनिया, राहुल व पीएम के पोस्टर पर पोती गई कालिख

जयपुर में चिंतन शिविर से पहले किसी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पोस्टर पर कालिख पोत दी. मामले की सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस तत्काल हरकत में आई. कालिख पुते पोस्टरों को हटा दिया गया है और जांच जारी है.

Advertisement
X

जयपुर में चिंतन शिविर से पहले किसी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पोस्टर पर कालिख पोत दी. मामले की सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस तत्काल हरकत में आई. कालिख पुते पोस्टरों को हटा दिया गया है और जांच जारी है.

Advertisement

गौरतलब है कि 18 जनवरी से जयपुर में कांग्रेस का चिंतन महाशिविर लगने जा रहा है और इस चिंतन शिविर में सबसे ऊपर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा होगा. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने चिंतन शिविर में एके एंटनी को सब ग्रुप का जिम्मा सौंपा है, जिसका फोकस 2014 चुनाव, राज्यों में गठबंधन और मध्य वर्ग के लोगों से पार्टी को जोड़ने के लिए सुझाव देना है.

चिंतन शिविर के लिए जयपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और अधिकतर महंगे होटल बुक हो चुके हैं.

18 जनवरी को कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी जिस सुरंग का उद्घाटन करने जयपुर आ रही हैं, वहां की तस्वीर रातों रात बदल गई है. हड़बड़ी इतनी है कि सजावट के लिए चीन के कृत्रिम फूलों का भी इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
Advertisement