scorecardresearch
 

रेप पर फूटा गुस्सा, इंडिया गेट पर पुलिस-प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत, 3 लड़कियां बेहोश

महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शनिवार शाम राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारी भिड़ गए और बैरिकेड तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया.

Advertisement
X
महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन (Courtesy- ANI)
महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन (Courtesy- ANI)

Advertisement

  • पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत में कई लड़कियों को आई चोट
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए ठंड में पानी की बौछार की

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद से देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्नाव से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं. शनिवार शाम महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली के राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया.

इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और बढ़ गया. प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ते हुए पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और प्रदर्शनकारियों पर ठंड रात में पानी की बौछार की गई.

पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत के दौरान 3 लड़िकयां बेहोश  हो गई हैं. कई प्रदर्शनकारी लड़कियों और महिलाओं को चोटें भी आई हैं. प्रदर्शनकारी हाथ में तख्तियां लिए हुए हैं और 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगा रहे हैं.

Advertisement

यह कैंडल मार्च दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की अगुवाई में निकला है. स्वाति मालीवाल राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठी थीं. आज वो राजघाट से इंडिया गेट के लिए कैंडल मार्च पर निकली हैं.

लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हो रहे प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर देश में कितना ज्यादा गुस्सा है.

लखनऊ में पुलिस ने कांग्रेसियों पर भांजी लाठियां

दिल्ली में कैंडल मार्च से पहले शनिवार सुबह लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी, तो उन्नाव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कमलारानी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.

जिस वक्त उन्नाव में प्रदर्शन हो रहा था उसी वक्त कांग्रेस कार्यकर्ता दोबारा लखनऊ के हजरतगंज में सड़कों पर उतर आए. इसके अलावा शनिवार को ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा के बाहर सांकेतिक धरना दिया.

Advertisement
Advertisement