टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के गाजियाबाद स्थित निवास पर प्रदर्शन हो रहा है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रदर्शन करने वालों की संख्या 10 से 15 के बीच बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) को मिले धन में गड़बड़ी के आरोप को लेकर कुछ लोग आज सुबह से ही केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कौन लोग हैं लेकिन आईएसी के सूत्रों ने बताया कि श्रीराम सेना और भगत सिंह क्रांति सेना के सदस्यों ने प्रशांत भूषण से मारपीट के बाद यह धमकी दी थी कि वे लोग केजरीवाल के विरोध में भी प्रदर्शन करेंगे.
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल के घर में ही इंडिया अगेंस्ट करप्शन का कार्यालय है.