बलात्कार के आरोपी राजस्थान पुलिस के भगोड़े डीआईजी के ख़िलाफ़ विरोध शुरू हो गया है. बलात्कार की पीड़ित महिला को इंसाफ़ दिलाने के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें रोक दिया गया.
इस पर लोग मुख्यमंत्री निवास के पास रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. इस विरोध की अगुवाई सांसद किरोणी लाल मीणा कर रहे हैं. 13 साल पहले डीआईजी मधुकर टंडन पर आरोप लगा था कि उसने अपने ही अर्दली की पत्नी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार किया था.
सर्विस रिवॉल्वर लेकर भागे डीआईजी को पकड़ पाने में पुलिस नाकाम रही और तमाम फाइलें भी बंद कर दी गईं. ये हाल तब है, जबकि कांग्रेसी सीएम ने अपने घोषणा पत्र में कहा था- हम उस डीआईजी को पकड़ लाएंगे.