scorecardresearch
 

पटना में लड़की से छेड़खानी के विरोध में प्रदर्शन

पटना में गुरुवार को एक लड़की के साथ सरेआम हुई छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्ष ने शुक्रवार को राज्‍य विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया.

Advertisement
X

पटना में गुरुवार को एक लड़की के साथ सरेआम हुई छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्ष ने शुक्रवार को राज्‍य विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया. विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उसे बैठे बिठाए राज्‍य की नीतीश सरकार के खिलाफ कानून व्‍यवस्‍था की बदहाली का मुद्दा मिल गया है.

इंसाइनियत को शर्मसार करने वाली यह घटना गुरुवार को सामने आई थी. गुरुवार को जब पटना के एक्जीबिशन रोड पर जब लोगों की भारी चहलपहल थी, तभी वहां अचानक शोर-शराबा शुरू हो गया. एक लड़की भीड़ के बीच घिरी हुई थी और मनचले उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. लड़की को अकेली पाकर भीड़ बिल्कुल हैवान हो गई. लोग मनमानी कर रहे थे.

तमाशबीन बने रहे लोग
भीड़ में कुछ चेहरे ऐसे भी थे जिन्होंने इंसानियत का चोला उतार फेंका था. ये लोग लड़की को बचाने की बजाय मोबाइल से फिल्म उतारने में भी लगे थे. बदसलूकी की शिकार लड़की के साथ एक लड़का भी था, जो उसे अपनी भाभी बता रहा था. हालांकि, अभी इस बात की तस्दीक नहीं हो पाई है कि वाकई दोनों के बीच पारिवारिक रिश्ता है. बाद में पुलिस ने गांधी मैदान थाने में दोनों से पूछताछ की और लड़के को गिरफ्तार कर लिया. पटना के आईजी नीलमणि के मुताबिक लड़का और लड़की दोनों जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल हैं. लड़का लड़की के लिए दलाली का काम करता था. पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. गुस्से में लड़की ने लड़के का मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस के मुताबिक लड़की से कोई बदसलूकी नहीं हुई, उल्टे भीड़ ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, तस्वीरें पुलिस के इस दावे की पोल खोल रही है.

Advertisement
Advertisement