scorecardresearch
 

पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून छापने के विरोध में हुआ प्रदर्शन

नॉर्वे के एक अखबार में पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून छपने के विरोध में करीब 2500 लोगों ने यहां मार्च कर विरोध जताया.

Advertisement
X

Advertisement

नॉर्वे के एक अखबार में पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून छपने के विरोध में करीब 2500 लोगों ने यहां मार्च कर विरोध जताया.

प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसपर दैनिक डैगब्लाडेट :कार्टून छापने वाला अखबार: के बहिष्कार करने संबंधी नारे लिखे हुए थे.

डैगब्लाडेट अखबार के कार्यकारी प्रधान संपादक लार्स हैले ने बताया कि कार्टून छापने पर उन्हें कोई खेद नहीं है और वह कल के इस विरोध प्रदर्शन का स्वागत करते हैं.

वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह नॉर्वे के मीडिया को जताना चाहते हैं कि इस तरह के प्रकाशन समुदाय के लोग कितना आहत होते हैं.

प्रदर्शनकारियों में शामिल 43 वर्षीय नाराडिम मोहम्मद ने कहा, ‘‘हमने किसी के खिलाफ कुछ नहीं किया. हम यहां शांति से जीना चाहते हैं. नॉर्वे हमारा घर है. हमारे बच्चे यहां रहते हैं. नॉर्वे की मीडिया फिर क्यों हमें इस तरह से कष्ट पहुंचा रहा है.’’ पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था.

Advertisement
Advertisement