scorecardresearch
 

भाजपा मुख्‍यालय पर विरोध-प्रदर्शन, पूनम आजाद का इस्‍तीफा

राजनधानी दिल्‍ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यालय पर नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

Advertisement
X

दिल्‍ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यालय पर नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इन लोंगों का कहना था कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के बटवारे में पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी की गई है.

दूसरी ओर आज इसी संबंध में भाजपा के पूर्वांचल प्रकोष्‍ठ की महासचिव व पार्टी दिल्‍ली इकाई की उपध्‍यक्ष पूनम आजाद ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ गोल मार्केट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था.

पूनम के नेतृत्‍व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस बात पर अपनी नाराजगी जताई कि भाजपा ने टिकट बांटते समय पूर्वांचल के लोगों का ख्‍याल नहीं किया. इससे पहले इन लोगों ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह के आवास पर भी पहुंचकर नारेबाजी की.

उधर, पार्टी में इस असंतोष के बारे में भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण जेटली ने कहा कि विरोध क्षणिक है और नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह असंताष खत्‍म हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement