बेंगलुरु में नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल में हुए रेप के खिलाफ परिजनों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया.
गुरुवार को 6 साल की छात्रा के साथ स्कूल परिसर में ही रेप किया गया. स्कूल प्रशासन की संवेदनहीनता का आलम रहा कि वारदात के बाद परिजनों को स्कूल परिसर में नहीं घुसने दिया गया. घटना के बारे में बच्ची ने अपने घरवालों से बताया कि स्कूल में काम करने वाले दो कर्मचारी उसे स्कूल से बाहर ले गए और वहां उसके साथ 'अजीब' हरकतें कीं. नाराज स्थानीय लोगों और परिजनों ने स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस की कार्रवाई और स्कूल प्रशासन के रवैए से नाराज परिजनों सहित कई सामाजिक संगठनों ने स्कूल का घेराव किया.