भारतीय नागरिक और पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी फौज द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने के बाद पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भी कुलभूषण जाधव की रिहाई की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन हुआ.
कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला अपने तमाम समर्थकों के साथ पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर कुलभूषण जाधव की रिहाई को मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. उच्चायोग के बाहर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री की जबरदस्त सुरक्षा के बीच पूनावाला और उनके समर्थकों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में कुलभूषण जाधव की फोटो थी. शहजाद पूनावाला ने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को गलत तरीके से सजा सुनाई है. उन्हें ना ही काउंसलर दिया गया और ना ही उन्हें कानूनी मदद दी गई. शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया जब कुलभूषण यादव की गिरफ्तारी ईरान से हुई तो उन्हें तो उनकी गिरफ्तारी बलूचिस्तान से क्यों दिखाई गई.
आप को बता दें भारत ने भी अपना रुख साफ करते हुए कहा था कि कुलभूषण जाधव किसी भी खुफिया मिशन पर नहीं थे. भारत ने सजा के खिलाफ अपनी नाराजगी पाकिस्तान से जताई है. प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से हिरासत में ले लिया.