scorecardresearch
 

लोकसभा में सांसद राजगोपाल ने किया मिर्च स्‍प्रे, 18 सांसद निलंबित, तेलंगाना बिल पेश

लोकसभा सांसदों की हरकत से गुरुवार को फिर एकबारगी देश शर्मसार हो गया. तेलंगाना बिल पर कांग्रेसी सांसद लगदापति राजगोपाल ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि इन्‍होंने सदन में काली मिर्च पाउडर स्‍प्रे किया और स्‍पीकर की माइक के तार भी नोंच डाले. इस हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई.

Advertisement
X
सांसद राजगोपाल
सांसद राजगोपाल

लोकसभा सांसदों की हरकत से गुरुवार को फिर एकबारगी देश शर्मसार हो गया. तेलंगाना बिल पर सांसद लगदापति राजगोपाल ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि इन्‍होंने सदन में काली मिर्च पाउडर स्‍प्रे किया और स्‍पीकर की माइक के तार भी नोंच डाले.

स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड़े जाने की अभूतपूर्व अफरातफरी की घटनाओं और हंगामे के बीच लोकसभा में आज विवादास्पद आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2014 पेश कर दिया गया. एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही तेलंगाना विरोधी सांसदों ने लोकसभा में भारी उत्पात मचाना शुरू कर दिया.

अध्यक्ष मीरा कुमार अभी आसन पर बैठ भी नहीं पाई थीं कि तेदेपा के वेणुगोपाल रेड्डी ने लोकसभा महासचिव की कुर्सी पर चढ़कर अध्यक्ष की मेज पर रखे तेलंगाना विधेयक और अन्य कागजात को छीनना शुरू कर दिया और महासचिव के माइक को खींचकर तोड़ डाला.

कुछ सदस्य उन्हें ऐसा करने से रोक ही रहे थे कि सांसद राजगोपाल ने पेपरवेट उठाकर रिपोर्टर की मेज पर रखे एक बक्से को तोड़ डाला जिससे जोर का धमाका हुआ और उसके बाद अपनी जेब से मिर्च स्प्रे निकालकर चारों ओर छिड़कने लगे.

स्प्रे छिड़कने से सदन में और दर्शक एवं पत्रकार दीर्घाओं में बैठे सभी लोगों की आंखों में जलन होने लगी और खांसी आने लगी. इससे कुछ सदस्य काफी असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद सदन में संसद के डॉक्‍टर को बुलाना पड़ा. कुछ सदस्यों को उपचार के लिए एंबुलेंस से राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया.

राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में सांसद विनय पांडे, पूनम प्रभाकर और बलराम नाइक को भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद बलराम नाइक ने बताया कि हम राजगोपाल को रोकने जा रहे थे कि वो स्‍पीकर के पास न जाएं तभी उन्‍होंने मेरे और प्रभाकर के ऊपर स्‍प्रे कर दिया.

टीडीपी सांसद नारायण राव को भी अस्‍पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि राव के सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्‍होंने कुछ दवा ली और इसके बाद वो बेहोश हो गए थे. डॉक्‍टरों के मुताबिक हाईबीपी की वजह से सदन में राव बेहोश हुए. अब उनकी हालत पहले से ठीक है.

भारी उत्पात और अफरातफरी में तेलंगाना विधेयक कब पेश हुआ, इसका पता ही नहीं चला और बाद में कानून मंत्री कपिल सिब्बल और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने बताया कि विधेयक पेश कर दिया गया है. कांग्रेस पार्टी ने राजगोपाल को मंगलवार को निष्कासित कर दिया गया था.

चाकू भी निकाला गया!
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस घटना के दोषी सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. टीडीपी सांसद वेणुगोपाल के चाकू ले जाने की भी खबर है, पर वेणुगोपाल ने इस बात को सिरे से नकार दिया है. कमलनाथ ने कहा कि उन्‍हें भी चाकू की खबर बताई गई है.

शिंदे बोले, कार्रवाई होगी
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि सदन की कार्यवाही बाधित करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शिंदे ने कहा कि तेलंगाना विधेयक सदन में पेश हो चुका है और अब यह संसद की संपत्ति है. हम सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

स्‍पीकर ने जताया दुख और गुस्‍सा
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने गुरुवार को संसद में घटी घटना को शर्मनाक बताया. मीरा कुमार ने कहा कि हमारे संसदीय लोकतंत्र को विश्व भर में सराहा जाता है. आज जो कुछ भी हुआ, वह लोकतंत्र पर धब्बा है. मीरा कुमार ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि वह आगे की कार्रवाई पर विचार-विमर्श करेंगी. बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता एलके आडवाणी का कहना है कि मैं इससे बहुत दुखी हूं. यह शर्मनाक था. सेशन के दौरान ऐसा नहीं होना चाहिए. सांसद शरद यादव ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तो सांसद लोकसभा में भी सुरक्षित नहीं हैं.

18 सांसद लोकसभा से निलंबित
सदन में घोर अव्यवस्था फैलाने के आरोप में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज 18 सदस्यों को नियम 374 ए के तहत निलंबित कर दिया. सदन में पिछले कई दिनों से तेलंगाना मुद्दे पर कार्यवाही में बाधा डालने के लिए इन सदस्यों को अध्यक्ष ने निलंबित किए जाने की आज घोषणा की. नियम 374 ए के तहत ये सदस्य अध्यक्ष के इस आदेश के बाद स्वत: लगातार पांच बैठकों या सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित माने जाएंगे.

हालांकि सदन प्रस्ताव के जरिए इस अवधि से पहले भी इनके निलंबन को समाप्त कर सकता है. निलं‍बित किए गए सदस्‍यों में सबम हरि, अनंत वेंकटरामी रेड्डी, रायापति संवाशिवा राव, निमाला कृषतप्पा, वाईएस जगनमोहन रेड्डी, एम वेणुगोपाल रेड्डी, एसपीवाई रेड्डी, के नारायण राव, एम राजमोहन रेड्डी, एम श्रीनिवासुलू रेड्डी, वी अरुण कुमार, एसाई प्रताप, एल राजगोपाल, सुरेश कुमार शेटकर, केआरजी रेड्डी, जीएस रेड्डी, एन शिवप्रसाद, वापीराजू कानूमुरी शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement