माओवादियों के संगठन किसान क्रांतिकारी समिति के मुखिया को हजारीबाग जिले से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक पंकज कंबोज ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्र ठाकुर को बारकठा और बागोदर इलाके से लगे जंगलों से गिरफ्तार किया. कंबोज ने बताया कि ठाकुर के साथ उनके सात सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में उन्होंने केकेसी का साथ छोड़ने की बात कही और उन्हें छोड़ दिया गया.