scorecardresearch
 

पीएम के कार्यक्रम में हंगामा, शख्‍स ने कहा- जब लागू नहीं होती घोषणाएं तो ऐलान क्‍यों?

दिल्‍ली के विज्ञान भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्‍स के विरोध का सामना करना पड़ा. इस शख्‍स ने कहा कि कृपया किसी नई घोषणा का ऐलान न करें, क्‍योंकि इन पर अमल नहीं होता.

Advertisement
X
पीएम के कार्यक्रम में हंगामा
पीएम के कार्यक्रम में हंगामा

दिल्‍ली के विज्ञान भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्‍स के विरोध का सामना करना पड़ा. इस शख्‍स ने कहा कि कृपया किसी नई घोषणा का ऐलान न करें, क्‍योंकि इन पर अमल नहीं होता.

Advertisement

दरअसल प्रधानमंत्री वक्‍फ बोर्ड के एक कार्यक्रम के लिए विज्ञान भवन पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जब बोल रहे थे, उसी दौरान डॉक्‍टर फहीम बेग नाम का एक शख्‍स अपनी सीट से खड़ा हुआ और पीएम का विरोध करने लगा. बेग ने पीएम को बीच में ही रोकते हुए कहा कि अब वो किसी भी नई घोषणा का ऐलान न करें. क्‍योंकि उनकी सरकार में घोषणाओं पर अमल नहीं होता.

इस दौरान ये शख्‍स हाथ में एक कागज भी लिए था, जिसे वह लहरा रहा था. तुरंत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बेग को घेर लिया और उसे पकड़कर बाहर ले गए. बेग से सुरक्षाकर्मी पूछताछ कर रहे हैं.

पढ़ें क्‍या कहा विरोध करने वाले शख्‍स ने
पीएम की मीटिंग में हंगामा करने वाले शख्‍स डॉ. फहीम बेग ने आज तक से बातचीत में कहा, 'मैंने अल्‍पसंख्‍यकों से जुड़े मुद्दों पर पीएम को डेढ़ सौ बार खत लिखा पर मुझे कोई जवाब नहीं मिला. इसके बबाद मैंने आरटीआई लगाकर पीएम के 15 सूत्री कार्यक्रम का पूरा ब्‍यौरा मांगा कि दिल्‍ली के उत्तर पूर्वी जिले में ये कार्यक्रम कहां-कहां चल रहे हैं और कौन से विभाग इसके लिए जिम्‍म्‍ेदार हैं? इसका जवाब मुझे मिला कि इस 15 सूत्री कार्यक्रम में से कोइ भी कार्यक्रम लागू नहीं हुआ है और सभी पाइपलाइन में हैं. मैं ये पूछना चाहता हूं क्‍या पिछले 10 वर्षों में कोई भी कार्यक्रम लागू नहीं होगा, सारे के सारे पाइपलाइन में ही रहेंगे. मैं आज इस मंच से पीएम को बस इतना ही कहना चाहता था कि प्‍लीज आप किसी नई योजना का ऐलान ना करें. अगर आप पिछली 15 योजनाओं में 5 भी लागू करा दें तो गरीब मुसलमानों का भला हो जाए.'

Advertisement

बच्‍चों को सही समय में मिले वजीफा: सोनिया
दिल्‍ली के विज्ञान भवन में वक्‍फ बोर्ड के कार्यक्रम में यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. पीएम की स्‍पीच में हंगामे के पहले सोनिया ने कहा कि हम अल्‍पसंख्‍यकों का विकास चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों को सही समय पर वजीफा मिलना चाहिए और धर्मनिरपेक्ष मूल्‍यों की रक्षा करना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement