कोलकाता यात्रा पर गए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ सामाजिक संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा है.
नुक्कड़ नाटक करने वाले एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोदी की कोलकाता यात्रा का विरोध किया है. इन लोगों ने सड़कों पर आकर नाटक के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के दौरे पर हैं. मोदी यहां उद्योग जगत से जुड़े लोगों के बीच भाषण देंगे.
मोदी की सभा का आयोजन एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ कोलकाता और भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मिलकर किया है.