शनिवार को श्रीलंका दौरे के दूसरे दिन जाफना में नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें यहां की शांति में सांस लेने का गर्व है. उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोगों ने बहुत कठिनाइयां झेली हैं. लेकिन खुशी की बात है ति जब भारत के हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत लोगों को घर मिलेंगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी.
अपनी जाफना यात्रा को पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम कहा. उन्होंने कहा, 'यहां आने से पहले कलाईमन्नार में रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, यह देखकर खुशी हुई. समुद्र की एक चोर पर रामेश्वरम और दूसरे पर रेलवे लाइन देखकर खुशी मिली.'
कल्चरल सेंटर का शिलान्यास करने के बाद नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिसाया है कि यह सेंटर लोगों की कल्पना से भी बेहतर होगा. साथ ही यह भी कहा है कि भारतीय सरकार इलाके में आधारभूत संरचना से जुड़े जितने भी प्रोजेक्ट चला रही है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा.
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा शहर में में महाबोधि वृक्ष की पूजा की. वह श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना सुबह कोलंबो से अनुराधापुरा पहुंचे. नरेंद्र मोदी ने यह तस्वीर ट्वीट की है.