scorecardresearch
 

इसी महीने पीएफ अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू हो सकती है

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने अंशधारकों को ऐसा यूनीक पीएफ अकाउंट नंबर (यूएएन) आवंटित करने की व्यवस्था इसी महीने शुरू का सकता है, जिसमें नियोक्ता फर्म बदलने के बावजूद ईपीएफ अकाउंट नंबर में बदलाव की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
X
ईपीएफओ लोगो
ईपीएफओ लोगो

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने अंशधारकों को ऐसा यूनीक पीएफ अकाउंट नंबर (यूएएन) आवंटित करने की व्यवस्था इसी महीने शुरू का सकता है, जिसमें नियोक्ता फर्म बदलने के बावजूद ईपीएफ अकाउंट नंबर में बदलाव की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएएन यानी पोर्टेबल ईपीएफ अकाउंट नंबर परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं. अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईपीएफओ और श्रम मंत्रालय इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में है.

अधिकारी ने कहा ईपीएफओ अगस्त के अंत तक केवाईसी ब्योरे के साथ 2.5 करोड़ पोर्टेबल पीएफ अकाउंट तैयार कर लेगा. संगठन की 15 सितंबर तक एक करोड़ यूएएन तैयार करने का लक्ष्य है. यूएएन के तहत अंशधारकों को खातों को मिलाने, नए खातों को देखने के साथ उसे डाउनलोड करने और पेंशनयोग्य सेवाओं को मिलान कर सकेंगे. अंशधारकों के लिए पूरी नौकरी अवधि के दौरान यूनीक नंबर वही रहेगा और उसे देश में कहीं भी उपयोग किया जा सकता है.

इससे संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को नौकरी बदलने पर पीएफ ट्रांसफर करने के लिए आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी. ईपीएफओ ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में 4.17 करोड़ यूएएन जारी किया. इस बीच, संगठन ने एक बयान में कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक 53.94 लाख दावों का निपटान किया. कुल दावों में से 68 प्रतिशत का निपटान 10 दिन के भीतर किया गया.

Advertisement
Advertisement