सूखा पीड़ितों को कथित रूप से सहायता नहीं देने के लिए महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि पृथ्वीराज चव्हाण की सरकार अक्षम है.
राज ठाकरे ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अक्षम हैं और कांग्रेस के आलाकमान ने उन्हें थोप दिया है.’ उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठन पशुओं के लिए चारे का इंतजाम कर रहे हैं और पानी के टैंक दे रहे हैं, जबकि सरकार अपनी जिम्मेदारी में असफल रही है.
गौरतलब है कि राज ठाकरे अपने अजीब और तल्ख बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. बयानों को लेकर उनके खिलाफ कुछ मामले कोर्ट में लंबित हैं.