देश के सरकारी बैंकों की दो दिनों की हड़ताल टल गई है. यह हड़ताल 20 और 21 जनवरी को होने वाली थी. बताया जाता है कि सरकारी बैंकों के प्रबंधन ज्यादा वेतन देने की मांग पर सहमत हो गए हैं.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के कन्वेनर सी एच वेंकटाचलम ने बताया कि प्रबंधन के साथ हुई बैठक में उन्होंने पहले दी जाने वाली 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बजाय पे स्लिप कॉस्ट पर 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. इसके मद्देनज़र यह तय किया गया है कि 20-21 जनवरी की हड़ताल स्थगित कर दी जाए.
नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के जनरल सेक्रेटरी अश्विनी राणा ने कहा कि बैंक प्रबंधकों के साथ हमारी अगली बैठक 27 जनवरी को होगी. इसके पहले सरकारी बैंकों के कर्मचारी 18 दिसंबर को हड़ताल पर गए थे. उनकी वेतन बढ़ोतरी की मांग नामंजूर कर दी गई थी. उन्हें सिर्फ 5 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का ऑफर दिया गया था.