scorecardresearch
 

बैंकों का लोन नहीं चुकाया तो खैर नहीं, अखबारों में छपेगा कच्‍चा-चिट्ठा

सरकारी बैंकों से करोंड़ों का लोन लेने के बाद आपकी नीयत खराब हो गई है तो सावधान हो जाईए. अगर लोन की रकम बैंकों को वापस देने की आपकी मंशा नहीं तो सुधर जाईए. अब आपके साथ आपके लिए गांरटी देने वालों को भी झेलनी पड़ेंगी शर्मिंदगी.

Advertisement
X
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया

Advertisement

सरकारी बैंकों से करोंड़ों का लोन लेने के बाद आपकी नीयत खराब हो गई है तो सावधान हो जाईए. अगर लोन की रकम बैंकों को वापस देने की आपकी मंशा नहीं तो सुधर जाईए. अब आपके साथ आपके लिए गांरटी देने वालों को भी झेलनी पड़ेंगी शर्मिंदगी.

करोड़ों के बैंक लोन पर कुंडली मारने वालों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत इलाहाबाद बैंक ने कर दी है. बस एक दिन पहले ही इलाहाबाद बैंक ने 365 करोड़ की लोन की रकम अदा न करने पर लोन धारक का कच्चा चिट्ठा अखबारों में छाप दिया. यही नहीं लोन धारक के साथ दो गारंटर का भी कच्चा चिट्ठा अखबारों में था.

एसबीआई, इलाहाबाद बैंक सहित तमाम सरकारी बैंकों ने तय किया है कि लोन न चुकाने पर पहले तो 15 दिनों का नोटिस दिया जाएगा और इसके बाद भी नहीं सुधरे तो उन्हे सावर्जनिक तौर पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी.

Advertisement

बैंकों ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है ताकि वैसे लोगों पर दबाव बढाया जा सके जो जानबूझ कर लोन की रकम नहीं चुकाते, लोन चुकाने की क्षमता के बावजूद करोड़ों की रकम पर कुंडली मारकर बैठ जाते हैं.

Advertisement
Advertisement